Gold Rate Today In India: रविवार, 15 सितंबर को देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 74,890 रुपये पर है। पिछले एक सप्ताह के अंदर सोने का भाव 2000 रुपये बढ़ा है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत एक हफ्ते में 7500 रुपये बढ़ चुकी है। वर्तमान में यह 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। देश के 15 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत किस हाई पर है, आइए जानते हैं...