Get App

Gold Price Today: देश के इस शहर में 18 कैरट गोल्ड ₹1 लाख के पार, चेक करें 10 बड़े सिटीज में लेटेस्ट भाव

Gold-Silver Rate Today: घरेलू मार्केट में आज सोना महंगा हुआ है तो चांदी सस्ती। गोल्ड की बात करें तो देश के 10 अहम शहरों में एक शहर ऐसा है, जहां 18 कैरट शुद्धता वाला गोल्ड तो प्रति दस ग्राम ₹1 लाख के पार चला गया है। चेक करें कि देश के दस अहम शहरों में किस भाव पर गोल्ड की बिक्री हो रही है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 7:38 AM
Gold Price Today: देश के इस शहर में 18 कैरट गोल्ड ₹1 लाख के पार, चेक करें 10 बड़े सिटीज में लेटेस्ट भाव
Gold-Silver Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन आज गोल्ड उछला तो सिल्वर की चमक फीकी पड़ी है। (File Photo- Pexels)

Gold Rate Today In India: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक से पहले गोल्ड और सिल्वर के भाव में उठा-पटक दिख रही है। गोल्ड की बात करें तो आज इसके भाव लगातार दूसरे दिन ऊपर चढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹10 महंगा हुआ है। दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹280 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹250 ऊपर चढ़े हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई है। तीन दिनों की स्थिरता के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹1100 सस्ती हुई है।

अमेरिकी फेड के बैठक की बात करें तो इसकी बैठक 9-10 दिसंबर को होने जा रही है। ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बरकरार हैं। अगर ऐसा हुआ तो सोने में तेजी आ सकती है। ब्याज दर घटने से बॉन्ड कम आकर्षक हो जाते हैं। नतीजतन, निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट में निवेश बढ़ाते हैं।

सिटीवाइज गोल्ड के भाव

देश के 10 बड़े शहरों में 18 कैरट, 22 कैरट और 24 कैरट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें