Get App

Gold Price: अभी नहीं खरीदें गोल्ड, करें इंतजार! 5,000 तक गिरेगा सोना, इस टाइम आएगा बड़ा करेक्शन

Gold Price: हाल ही में सोने की कीमतें 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। नवरात्रि और दिवाली के दौरान सोने के दामों में तेजी रहती है। ऐसे में गोल्ड बायर्स, शादी के लिए ज्वैलरी खरीद रहे लोग या गोल्ड में इन्वेस्ट करने वाले सभी सोने के भाव का गिरने का इंतजार कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 1:58 PM
Gold Price: अभी नहीं खरीदें गोल्ड, करें इंतजार! 5,000 तक गिरेगा सोना, इस टाइम आएगा बड़ा करेक्शन
Gold Price: अभी अगर इमरजेंसी में गोल्ड नहीं लेना है, तो आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं।

Gold Price: हाल ही में सोने की कीमतें 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। नवरात्रि और दिवाली के दौरान सोने के दामों में तेजी रहती है। ऐसे में गोल्ड बायर्स, शादी के लिए ज्वैलरी खरीद रहे लोग या गोल्ड में इन्वेस्ट करने वाले सभी सोने के भाव का गिरने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि, उन्हें गोल्ड खरीदने के लिए कम कीमत की विंडो मिल सके। यहां आपको बता रहे है कि अभी अगर इमरजेंसी में गोल्ड नहीं लेना है, तो आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। जल्द सोने में 5,000 रुपये तक का करेक्शन आ सकता है। यानी, गोल्ड 70,000 रुपये के स्तर पर आ सकता है।

गोल्ड में आएगा 5,000 रुपये का करेक्शन

मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के अनुसार इन ऊंचाईयों पर सोने की कीमतों में कुछ समय के लिए स्थिरता देखी जा सकती है। जल्द गोल्ड में 5-7% तक की गिरावट की उम्मीद है। यानी, अगर हिसाब लगाया जाए तो अभी के रेट के हिसाब से गोल्ड में 5000 रुपये से अधिक की गिरावट आ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सला 2000 के बाद से सोने में 32% सालाना प्रॉफिट नहीं देखा गया है। इस कारण सोने में गिरावट की उम्मीद की जा रही है।

आखिर अभी क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें