अगर आपने गोल्ड में निवेश किया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। गोल्ड इस साल के अंत तक दोबारा 1 लाख के पार जाएगा। इस साल गोल्ड ने अच्छा रिटर्न दिया है। लेकिन, पिछले कुछ महीनों में इसकी चमक फीकी पड़ी है। आईसीआईसीआई ग्लोबल मार्केट्स ने कहा है कि इस कैलेंडर ईयर की दूसरी छमाही में गोल्ड में तेजी देखने को मिलेगी। इससे इस साल के अंत तक कीमत 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चली जाएगी।