सोने को 26 अगस्त को पंख लग गए। देश और विदेश दोनों में गोल्ड में उछाल दिखा। इससे सोने की कीमतें 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसकी वजह डॉलर में कमजोरी मानी जा रही है। स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़कर 3,374.49 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यह 11 अगस्त के बाद गोल्ड का सबसे ज्यादा प्राइस है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 3,421.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में उछाल देखने को मिला। दोपहर में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 0.31 फीसदी यानी 310 रुपये चढ़कर 1,00,934 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।
