Get App

Gold Rate Today: डॉलर में कमजोरी से सोने को लगे पंख, आपको क्या करना चाहिए?

Gold Rate Today: 26 अगस्त को सोने में तेजी आई। इससे कीमतें 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गईं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटा दिया है। इससे डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे सोने की चमक बढ़ी है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 2:44 PM
Gold Rate Today: डॉलर में कमजोरी से सोने को लगे पंख, आपको क्या करना चाहिए?
इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में उछाल देखने को मिला। दोपहर में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 0.31 फीसदी यानी 310 रुपये चढ़कर 1,00,934 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

सोने को 26 अगस्त को पंख लग गए। देश और विदेश दोनों में गोल्ड में उछाल दिखा। इससे सोने की कीमतें 2 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गईं। इसकी वजह डॉलर में कमजोरी मानी जा रही है। स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़कर 3,374.49 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। यह 11 अगस्त के बाद गोल्ड का सबसे ज्यादा प्राइस है। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.1 फीसदी की मजबूती के साथ 3,421.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। इधर, इंडिया में भी गोल्ड फ्यूचर्स में उछाल देखने को मिला। दोपहर में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 0.31 फीसदी यानी 310 रुपये चढ़कर 1,00,934 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

डॉलर में कमजोरी से बढ़ी सोने की चमक

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को पद से हटा दिया है। इसका असर डॉलर (US Dollar) पर पड़ा है। डॉलर में गिरावट देखने को मिली है। डॉलर में गिरावट से दूसरी करेंसी में Gold खरीदना सस्ता हो जाता है। इसलिए डॉलर में कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिलता है। केसीएम ट्रेड के चीफ मार्केट एनालिस्ट टिम वाटरर ने कहा, "कुक पर ट्रंप के कमेंट्स का ट्रेडर्स पर खराब असर पड़ा है। इससे सोने की चमक बढ़ी है। यह माना जा रहा है कि ट्रंप ऐसा फेडरल रिजर्व चाहते हैं जो मॉनेटरी पॉलिसी को नरम बनाने में दिलचस्पी दिखाए।" कुक को हटाने के बाद डॉलर में 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

अमेरिका में इंटरेस्ट रेट घटने की उम्मीद से सोने में तेजी रह सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें