Get App

Gold Rate Today: सोने में आने वाली है बड़ी गिरावट, 60 दिन में कीमतें 85000 रुपये से नीचे आएंगी

Gold Rate Today: यह साल (2025) गोल्ड के लिए शानदार रहा है। शुरुआती पांच महीनों में गोल्ड ने निवेशकों को 34 फीसदी रिटर्न दिया है। यह किसी दूसरे एसेट के रिटर्न से काफी ज्यादा है। अप्रैल में गोल्ड का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था, जो एक रिकॉर्ड है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 9:46 AM
Gold Rate Today: सोने में आने वाली है बड़ी गिरावट, 60 दिन में कीमतें 85000 रुपये से नीचे आएंगी
5 जून को गोल्ड की कीमतों में स्थिरता दिखी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 3,372 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,395 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

इस साल (2025) इनवेस्टर्स को शानदार रिटर्न देने वाले गोल्ड की आगे हालत पतली होने जा रही है। दो महीनों के अंदर गोल्ड के क्रैश करने का अनुमान है। इसकी कीमत 12-15 फीसदी तक गिरने वाली है। क्वांट म्यूचुअल फंड ने यह अनुमान जताया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों में गोल्ड में शानदार रिकवरी दिखी है। 5 जून को गोल्ड की कीमतों में स्थिरता दिखी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 3,372 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,395 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

क्वांट म्यूचुअल फंड को कीमतें 12-15 फीसदी गिरने का अनुमान

Quant Mutual Fund ने जून की अपनी रिपोर्ट में बताया है, "Gold ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। अगले दो महीनों में इसमें 12-15 फीसदी (डॉलर) की गिरावट आ सकती है। हालांकि, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म में गोल्ड का आउटलुक पॉजिटिव है। इनवेस्टर्स के पोर्टफोलियो का एक निश्चित हिस्सा गोल्ड में होना चाहिए।" सिर्फ क्वांट म्यूचुअल फंड ने गोल्ड में बड़ी गिरावट का अनुमान नहीं जताया है। अमेरिकी कंपनी मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट जॉन मिल्स ने पहले कहा था कि अगले कुछ सालों में गोल्ड की कीमतें 38 फीसदी गिर जाएंगी।

मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट ने भी गिरावट का अनुमान जताया है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें