इस साल (2025) इनवेस्टर्स को शानदार रिटर्न देने वाले गोल्ड की आगे हालत पतली होने जा रही है। दो महीनों के अंदर गोल्ड के क्रैश करने का अनुमान है। इसकी कीमत 12-15 फीसदी तक गिरने वाली है। क्वांट म्यूचुअल फंड ने यह अनुमान जताया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों में गोल्ड में शानदार रिकवरी दिखी है। 5 जून को गोल्ड की कीमतों में स्थिरता दिखी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 3,372 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,395 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
