गोल्ड का भाव 11 फरवरी को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया ऐलान है। उन्होंने स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर 25 फीसदी का नया टैरिफ लगा दिया है। इससे दुनिया में ट्रेड वॉर शु्रू होने का खतरा बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इससे इनफ्लेशन भी बढ़ेगा। इस वजह से गोल्ड में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ गई है। स्पॉट गोल्ड 1.1 फीसदी चढ़कर 2,939.80 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में भाव 2,942.70 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.1 फीसदी उछाल के साथ 2,966 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है।
