Get App

Gold Rate Today: अभी सोने में निवेश करें या गिरावट का इंतजार करें?

Gold Rate Today : पिछले कई हफ्तों से सोने में तेजी जारी है। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी है। ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। तब से टैरिफ को लेकर उनकी पॉलिसी काफी आक्रामक रही है। इससे दुनिया में नया ट्रेड वॉर शुरू होने का खतरा बढ़ गया है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 2:33 PM
Gold Rate Today: अभी सोने में निवेश करें या गिरावट का इंतजार करें?
11 फरवरी को स्पॉट गोल्ड 1.1 फीसदी चढ़कर 2,939.80 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में भाव 2,942.70 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।

गोल्ड का भाव 11 फरवरी को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया ऐलान है। उन्होंने स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर 25 फीसदी का नया टैरिफ लगा दिया है। इससे दुनिया में ट्रेड वॉर शु्रू होने का खतरा बढ़ गया है। माना जा रहा है कि इससे इनफ्लेशन भी बढ़ेगा। इस वजह से गोल्ड में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ गई है। स्पॉट गोल्ड 1.1 फीसदी चढ़कर 2,939.80 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में भाव 2,942.70 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 1.1 फीसदी उछाल के साथ 2,966 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है।

एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 86000 रुपये के करीब

इधर, इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज MCX में गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) दिन में 12 बजे 76 रुपये यानी 0.09 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 85,892 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। माना जा रहा है कि शॉर्ट टर्म में गोल्ड में तेजी जारी रह सकती है। 10 फरवरी को ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया। उन्होंने कहा है कि यह टैरिफ बगैर किसी एग्जेम्प्शन के लागू होगा। उन्होंने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम इंडस्ट्री को सहारा देने के लिए यह कदम उठाया है। लेकिन, इससे दुनिया में नया ट्रेड वॉर शुरू होने की आशंका बढ़ गई है।

अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से गोल्ड में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें