Gold Rate Today: अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि कीमतों में फिलहाल गिरावट आई है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी की वजह से 10 ग्राम सोना 1,400 रुपये टूटकर 99,620 पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमतों में 3,000 रुपये की गिरावट आई और यह अब 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।