गोल्ड 13 मार्च को ऑल-टाइम हाई को छूने के बाद फिसल गया। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड का अप्रैल फ्यूचर्स 86,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह गोल्ड का ऑल-टाइम हाई है। लेकिन, यह इस लेवल पर टिक नहीं पाया। बिकवाली दबाव से गिरकर लाल निशान में आ गया। दोपहर 1 बजे के करीब एमसीएक्स पर अप्रैल फ्यूचर्स 129 रुपये यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 86,557 रुपये पर था। उधर, विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़कर 2,938.24 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिका गोल्ड फ्यूचर्स बगैर बदलाव के 2,945.70 डॉलर प्रति औंस था।