सोने में 29 मई को बड़ी गिरावट आई। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। इसका असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ा है। सोने का भाव एक एक हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद टैरिफ को लेकर अमेरिकी पॉलिसी में बदलाव के संकेत दे दिए थे। इससे सोने में मजबूत दिखी थी। 2 अप्रैल को ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया। इससे सोने की कीमतों को और सपोर्ट मिला। 2025 के पहले 5 महीनों में सोने की कीमतों में अच्छी तेजी दिखी है। लेकिन, अब इसकी चमक घट रही है।