Get App

Gold Rate Today: ट्रंप के यूरोप पर टैरिफ टालने के फैसले से फिसला गोल्ड, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Gold Rate Today: कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 11:39 बजे 656 रुपये यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 95,765 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिरकर 3,346 डॉलर प्रति 10 ग्राम था

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 26, 2025 पर 12:15 PM
Gold Rate Today: ट्रंप के यूरोप पर टैरिफ टालने के फैसले से फिसला गोल्ड, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
3 मई को गोल्ड की कीमतें 2 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गई थी।

सोने में 26 मई को गिरावट दिखी। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ टालने के फैसले को माना जा रहा है। इससे निवेशकों की चिंता थोड़ी कम हुई है। घरेलू और विदेशी दोनों ही बाजारों में सोने में तेजी गिरावट देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 11:39 बजे 656 रुपये यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 95,765 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिरकर 3,346 डॉलर प्रति 10 ग्राम था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,345.80 डॉलर प्रति औंस था।

ट्रंप ने यूरोप पर टैरिफ का फैसला टाला

कैपिटल डॉट कॉम की फाइनेंशियल मार्केट एनालिस्ट काइली रोड्डा ने कहा, "ईयू पर टैरिफ टलने के बाद मार्केट ने राहत की सांस ली है। इससे गोल्ड में नरमी दिख रही है।" ट्रंप ने 25 मई को यूरोप पर टैरिफ के लिए बातचीत की डेडलाइन 9 जुलाई तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया। दरअसल, ईयू के एग्जिक्यूटिव बॉडी के हेड ने कहा था कि अमेरिका के साथ डील की बातचीत के लिए उसे थोड़ा और समय चाहिए।

23 मई को 2 हफ्ते की उंचाई पर पहुंच गया था गोल्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें