सोने में 26 मई को गिरावट दिखी। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ टालने के फैसले को माना जा रहा है। इससे निवेशकों की चिंता थोड़ी कम हुई है। घरेलू और विदेशी दोनों ही बाजारों में सोने में तेजी गिरावट देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स 11:39 बजे 656 रुपये यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 95,765 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिरकर 3,346 डॉलर प्रति 10 ग्राम था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,345.80 डॉलर प्रति औंस था।
