Get App

गोल्ड 30 फीसदी क्रैश हुआ तो दुनिया में मचेगा हाहाकार, जानिए आपकी स्ट्रेटेजी क्या होनी चाहिए

गोल्ड अप्रैल के आखिर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। यह गोल्ड का ऑल टाइम हाई प्राइस है। उसके बाद से गोल्ड पर दबाव देखने को मिला है। ईरान-इजरायल लड़ाई के उग्र रूप अख्तियार करने के बाद भी गोल्ड की कीमतों में नरमी बनी हुई है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 7:47 PM
गोल्ड 30 फीसदी क्रैश हुआ तो दुनिया में मचेगा हाहाकार, जानिए आपकी स्ट्रेटेजी क्या होनी चाहिए
19 जून को सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला। स्पॉट गोल्ड की कीमत बगैर ज्यादा बदलाव के 3,369.79 डॉलर प्रति औंस रही, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी गिरकर 3,387.30 डॉलर प्रति औंस था।

ईरान-इजरायल लड़ाई के उग्र रूप अख्तियार करने के बाद भी गोल्ड की कीमतों में नरमी बनी हुई है। यह चौंकाने वाली बात है। ऐसा लगता है कि इस साल यानी 2025 में 30 फीसदी उछाल के बाद गोल्ड अब सुस्ता रहा है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड में अगले 1-2 महीनों में 10 फीसदी गिरावट आ सकती है। एक साल के अंदर गोल्ड की कीमतें करीब 30 फीसदी क्रैश कर सकती हैं।

सिटी रिसर्च भी गोल्ड में बड़े करेक्शन का अनुमान जता चुका है

19 जून को सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला। स्पॉट गोल्ड की कीमत बगैर ज्यादा बदलाव के 3,369.79 डॉलर प्रति औंस रही, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी गिरकर 3,387.30 डॉलर प्रति औंस था। एएनजेड कमोडिटी स्ट्रेटेजिस्ट सोनी कुमारी ने कहा कि हमें गोल्ड की कीमतें गिरकर 3,000 डॉलर प्रति औंस तक आ जाने की उम्मीद है। इससे पहले सिटी रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में गोल्ड में बड़ी गिरावट का अनुमान जताया था।

ईरान-इजराइल लड़ाई बढ़ने के बाद भी गोल्ड में स्थिरता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें