गोल्ड के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद पर अब तो वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी मुहर लगा दी है। अग्रवाल ने 24 मार्च को सोने के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने गोल्ड के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया है। वेदांता चेयरमैन का गोल्ड को लेकर यह बयान तब आया है, जब गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं। दुनिया में आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने से गोल्ड की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं। हाल में, गोल्ड का प्राइस अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,060 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया था।