Get App

Gold Rate Today: वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने Gold के बारे में कही यह बड़ी बात, जानिए क्या है उनकी बातों का मतलब

Gold Rate Today: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने 24 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने गोल्ड की कीमतों में तेजी का अनुमान जताया। ध्यान देने वाली बात यह है कि गोल्ड की कीमतें पहले से ही रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 10:12 AM
Gold Rate Today: वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने Gold के बारे में कही यह बड़ी बात, जानिए क्या है उनकी बातों का मतलब
25 मार्च को इंडिया में गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सुबह 9:30 बजे गोल्ड फ्यूचर्स 226 रुपये यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

गोल्ड के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद पर अब तो वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी मुहर लगा दी है। अग्रवाल ने 24 मार्च को सोने के बारे में बड़ी बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने गोल्ड के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया है। वेदांता चेयरमैन का गोल्ड को लेकर यह बयान तब आया है, जब गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं। दुनिया में आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने से गोल्ड की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं। हाल में, गोल्ड का प्राइस अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,060 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया था।

अनिल अग्रवाल ने गोल्ड में तेजी जारी रहने का जताया अनुमान

अग्रवाल (Anil Agarwal) ने 24 मार्च को X पर अपने पोस्ट में लिखा है, "हम पहले ऐसा देख चुके हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में जब कभी अनिश्चितता बढ़ती है, Gold रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच जाता है। निवेश के सबसे सुरक्षित जरिया के रूप में गोल्ड की चमक बढ़ने जा रही है। अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा 3000 डॉलर प्रति औंस से काफी ऊपर जाएगी।" इस पोस्ट में अग्रवाल ने यह भी कहा है कि यह इंडिया के लिए अपने गोल्ड एसेट्स का इस्तेमाल करने का बेस्ट टाइम है।

इंडिया में गोल्ड का उत्पादन बढ़ाने पर होगा बड़ा निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें