सोने की कीमतों में तेजी जारी है। 16 अक्टूबर को इंडिया में सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। विदेश से आने वाली खबरों और त्योहारों को दौरान घरेलू बाजार में सोने की खरीदारी बढ़ने का असर इसकी कीमतों पर पड़ा है। 16 अक्टूबर को इंडिया में 24 कैरेट सोने का भाव 77,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कमोडिटी एक्सचेज एमसीएक्स में दोपहर में गोल्ड फ्यूचर्स 0.34 फीसदी यानी 261 रुपये के उछाल के साथ 76,621 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड का भाव 0.3 फीसदी बढ़कर 2,667.97 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया।