सोने में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह मौका जश्न मनाने का है। पिछले धनतरेस से इस धनतेरस की बीच सोने ने 55 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले निफ्टी 50 ने इस दौरान सिर्फ 3.5 फीसदी रिटर्न दिया है। दरअसल, धनतेरस पर भारत में गोल्ड खरीदने का चलन है। मान्यता है कि इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर को है।
