Get App

Gold Return: पिछले धनतेरस से गोल्ड ने दिया 55% रिटर्न, अगले धनतेरस पर कितनी होगी सोने की कीमत?

अगर बीते 5 सालों की बात करें तो 2021 को छोड़ सोने ने हर साल डबल डिजिट रिटर्न दिया है। 2022 में इसने 10 फीसदी रिटर्न दिया था। 2023 में इसने 20 फीसदी रिटर्न दिया था। 2024 में इसने 30 फीसदी रिटर्न दिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 6:01 PM
Gold Return: पिछले धनतेरस से गोल्ड ने दिया 55% रिटर्न, अगले धनतेरस पर कितनी होगी सोने की कीमत?
बीते पांच सालों में साल दर साल सोने का रिटर्न बढ़ता गया है।

सोने में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह मौका जश्न मनाने का है। पिछले धनतरेस से इस धनतेरस की बीच सोने ने 55 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले निफ्टी 50 ने इस दौरान सिर्फ 3.5 फीसदी रिटर्न दिया है। दरअसल, धनतेरस पर भारत में गोल्ड खरीदने का चलन है। मान्यता है कि इससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर को है।

इस साल गोल्ड ने किया मालामाल

पिछले कुछ समय से Gold की कीमतों में जबर्दस्त तेजी दिख रही है। दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंक गोल्ड खरीद रहे है। जियोपॉलिटिकल टेंशन काफी ज्यादा रहा है। उधर, अमेरिका में केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट घटाने के अनुमान से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है। 16 अक्टूबर के इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिशन की कीमतों के मुताबिक, सोने का भाव 1,26,338 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

 इंटरेस्ट रेट घटने से बढ़ेगी गोल्ड की चमक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें