इस हफ्ते इंडिया में फिजिकल गोल्ड की डिमांड में इजाफा हुआ। इसकी वजह गोल्ड की कीमतों में नरमी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं हैं। यह लगातार तीसरा हफ्ता था, जब गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड पर अमेरिकी डॉलर में मजबूती का असर पड़ा है। डॉलर के मजबूत होने पर गोल्ड की चमक घटती है।