Get App

गोल्ड की कीमतें 1 महीने के निचले स्तर पर आने से डिमांड बढ़ी, क्या आपको खरीदना चाहिए?

इंडिया में 1 अगस्त को 24 कैरेट के गोल्ड की कीमत करीब 97,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। पिछले हफ्ते यह 1,00,555 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। हालांकि, 2 अगस्त को अमेरिका में जॉब्स के कमजोर डेटा की वजह से गोल्ड में मजबूती देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 2:55 PM
गोल्ड की कीमतें 1 महीने के निचले स्तर पर आने से डिमांड बढ़ी, क्या आपको खरीदना चाहिए?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने इस साल इंडिया में गोल्ड का कंजम्प्शन गिरकर 5 साल के निचले स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान जताया है।

इस हफ्ते इंडिया में फिजिकल गोल्ड की डिमांड में इजाफा हुआ। इसकी वजह गोल्ड की कीमतों में नरमी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें एक महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं हैं। यह लगातार तीसरा हफ्ता था, जब गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड पर अमेरिकी डॉलर में मजबूती का असर पड़ा है। डॉलर के मजबूत होने पर गोल्ड की चमक घटती है।

पिछले हफ्ते 1 लाख के पार चली गई थी कीमतें

इंडिया में 1 अगस्त को 24 कैरेट के गोल्ड की कीमत करीब 97,700 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। पिछले हफ्ते यह 1,00,555 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। हालांकि, 2 अगस्त को अमेरिका में जॉब्स के कमजोर डेटा की वजह से गोल्ड में मजबूती देखने को मिली। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने पुणे के एक ज्वैलर के हवाले से बताया है कि इस हफ्ते पिछले हफ्ते के मुकाबले अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

प्राइस गिरने से खरीदारी में बढ़ी दिलचस्पी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें