Get App

Gold Silver Price: एक दिन में ₹9700 बढ़ा सोने का भाव, चांदी भी नई ऊंचाई पर; टूट गए सारे रिकॉर्ड

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को रिकॉर्ड उछाल आया। 10 ग्राम सोना ₹1,30,300 और चांदी ₹1,57,400 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एक्सपर्ट से जानिए कि सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल किस वजह से आया और आगे क्या होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 7:22 PM
Gold Silver Price: एक दिन में ₹9700 बढ़ा सोने का भाव, चांदी भी नई ऊंचाई पर; टूट गए सारे रिकॉर्ड
Gold Silver Price: 10 ग्राम सोना ₹9,700 महंगा होकर ₹1,30,300 पर पहुंच गया।

Gold Silver Price: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़त देखी गई। दोनों कीमती धातुओं का दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। 10 ग्राम सोना ₹9,700 महंगा होकर (Gold Price Today) ₹1,30,300 पर पहुंच गया। यह तेजी विदेशी बाजारों में सुरक्षित निवेश (safe-haven) की मांग और रुपये की कमजोरी की वजह से आई।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट का सोना शुक्रवार को ₹1,20,600 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय बुलियन मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना ₹2,700 बढ़कर ₹1,22,700 (सभी करों सहित) पर पहुंचा। इससे पहले यह ₹1,20,000 पर बंद हुआ था।

रुपये की कमजोरी का असर

ट्रेडर्स ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट ने भी सोने की कीमतों को बढ़ाया। HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी (Saumil Gandhi) ने बताया, 'सोना नया रिकॉर्ड बनाने के बावजूद निवेशक इसमें निवेश करना पसंद कर रहे हैं। वे भविष्य में और बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं, जो मजबूत फंडामेंटल्स (fundamentals) और बुलिश (bullish) ट्रेंड पर आधारित है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें