Gold Silver Price Today 3rd February 2023: कल 10 ग्राम सोने के भाव में 59,000 रुपये के करीब आने के बाद दाम में करेक्शन आया है। बजट के बाद सोने के भाव ने लंबी छलांग लगाई लेकिन आज ये थोड़ा नीचे आया है। हालांकि, दाम अभी भी 58,000 रुपये के ऊपर चल रहा है। गोल्ड रेट आज 869 रुपये की गिरावट के साथ 58,013 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट कल गुरुवार को रिकॉर्ड हाई 58,882 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में 1,831 रुपये की गिरावट रही। सिल्वर 69,745 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।
58,000 रुपये के ऊपर गोल्ड
गोल्ड 58,000 रुपये के ऊपर ही कारोबार कर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें 797 रुपये की गिरावट रही। आज ये 53,139 रुपये पर कारोबार कर रहा है।अगर आपके घर में जल्द शादी होने वाली है और आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।
IBJA पर सोने-चांदी का रेट
IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल गुरुवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..
ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने का भाव
गोल्ड के भाव में जारी है तेजी
अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है। सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा। अजय केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64,000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।
बजट 2023 : 1 अप्रैल से होम लोन के इंटरेस्ट और प्रिंसिपल पेमेंट पर डबल टैक्स बेनेफिट नहीं मिलेगा, यहां समझें वित्तमंत्री ने क्या ऐलान किया है