Gold Silver Rate: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। ज्वैलर्स और रिटेल बायर्स की लगातार खरीदारी के चलते 24 कैरेट सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। शुक्रवार को सोना 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यानी पिछले हफ्ते बुधवार से अब तक सोना 2,760 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।मवहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये चढ़कर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गया।