Get App

Gold Rate: पिछले साल अक्षय तृतीया से अब तक सोने ने दिया 35% का रिटर्न, क्या अब बेच देना चाहिए सोना?

Akshaya Tritiya 2025: अगर टैरिफ वार बढ़ा तो सोने का भाव 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकता है। पिछले एक साल में महंगाई, दुनिया भर के तनाव और बैंकों की लगातार खरीद के कारण सोने की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिली है। अब सवाल उठता है ऐसे में क्या अब निवेशकों को गोल्ड बेचकर प्रॉफिट कमा लेना चाहिए? और क्या ये सोना बेचने का सही समय है?

Edited By: Sheetalअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 6:57 PM
Gold Rate: पिछले साल अक्षय तृतीया से अब तक सोने ने दिया 35% का रिटर्न, क्या अब बेच देना चाहिए सोना?
Akshaya Tritiya 2025: पिछले साल अक्षय तृतीया 10 मई की थी और तब 10 ग्राम सोने का भाव 73,000 रुपये के आसपास था।

Akshaya Tritiya 2025: पिछले साल अक्षय तृतीया 10 मई की थी और तब 10 ग्राम सोने का भाव 73,000 रुपये के आसपास था। अब साल 2025 में सोने का भाव 1 लाख रुपये के करीब है। बीते एक साल में सोने ने बड़ा मुनाफा निवेशकों को दिया है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि अगर गोल्ड में करेक्शन आया तो सोने का भाव 75,000 रुपये तक आ सकता है। अगर टैरिफ वार बढ़ा तो सोने का भाव 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकता है। पिछले एक साल में महंगाई, दुनिया भर के तनाव और बैंकों की लगातार खरीद के कारण सोने की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिली है। अब सवाल उठता है ऐसे में क्या अब निवेशकों को गोल्ड बेचकर प्रॉफिट कमा लेना चाहिए? और क्या ये सोना बेचने का सही समय है?

क्या आपने पिछले साल अक्षय तृतीया पर खरीदा था गोल्ड?

अगर आपने पिछले साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 पर सोना खरीदा था, तो आज आप अच्छा खासा मुनाफा कमा चुके हैं। उस समय 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 73,000 रुपये थी। अब बढ़कर लगभग 1 लाख रुपये हो गई है। मणिपाल फिनटेक की सीईओ पूजा सिंह ने कहा कि सोने ने इस बार कई दूसरे निवेश के तरीके पीछे छोड़ दिए हैं। ये मुश्किल समय में एक मजबूत विकल्प साबित हुआ है।

क्या बेच देना चाहिए सोना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें