Akshaya Tritiya 2025: पिछले साल अक्षय तृतीया 10 मई की थी और तब 10 ग्राम सोने का भाव 73,000 रुपये के आसपास था। अब साल 2025 में सोने का भाव 1 लाख रुपये के करीब है। बीते एक साल में सोने ने बड़ा मुनाफा निवेशकों को दिया है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि अगर गोल्ड में करेक्शन आया तो सोने का भाव 75,000 रुपये तक आ सकता है। अगर टैरिफ वार बढ़ा तो सोने का भाव 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकता है। पिछले एक साल में महंगाई, दुनिया भर के तनाव और बैंकों की लगातार खरीद के कारण सोने की कीमत में लगातार बढ़त देखने को मिली है। अब सवाल उठता है ऐसे में क्या अब निवेशकों को गोल्ड बेचकर प्रॉफिट कमा लेना चाहिए? और क्या ये सोना बेचने का सही समय है?