Get App

8वें वेतन आयोग पर सरकार का बड़ा अपडेट, जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद...संसद में सरकार ने दिया जवाब

8th Pay Commission Update: सरकार ने संसद में स्पष्ट किया कि 8वां वेतन आयोग गठित हो चुका है और रिपोर्ट तैयार करने का काम जारी है। जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को राहत मिलेगी।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:17 PM
8वें वेतन आयोग पर सरकार का बड़ा अपडेट, जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद...संसद में सरकार ने दिया जवाब

केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए राहत भरी खबर आई है। संसद में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) औपचारिक रूप से गठित हो चुका है और इसका काम शुरू हो गया है। हालांकि, सरकार ने अभी तक 1 जनवरी 2026 से लागू होने की तारीख पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है।

क्या कहा सरकार ने?

संसद में दिए गए लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 18 महीने का समय दिया गया है। यानी आयोग को वेतन, भत्तों और पेंशन संरचना में बदलाव के लिए ठोस सिफारिशें तैयार करनी होंगी। इसके बाद सरकार इन सिफारिशों पर विचार करेगी और 2026-27 के बजट में इसके लिए आवश्यक प्रावधान करेगी।

कितने लोग होंगे लाभार्थी?

इस आयोग की सिफारिशों से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 69 लाख पेंशनधारक प्रभावित होंगे। इनमें रक्षा कर्मी भी शामिल हैं। हर बार की तरह इस बार भी कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी बेसिक सैलरी, फिटमेंट फैक्टर और भत्तों में बड़ा इजाफा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें