सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) में अप्लाई करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज जो अभी नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के तहत आते हैं, वे यूपीएस का हिस्सा बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सरकार ने इसमें अप्लाई करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर, 2025 कर दी है। पहले डेडलाइन 31 जुलाई, 2025 थी। इसका मतलब है कि अगर आप केंद्र सरकार के एंप्लॉयी हैं और आप यूपीएस का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप 30 सितंबर तक आवदेन दे सकते हैं।