Gratuity Calculation: जब किसी कर्मचारी को नौकरी का ऑफर मिलता है, तो उसमें CTC (Cost to Company) में सभी डिटेल शामिल होती है। कॉस्ट टू कंपनी में ग्रेच्युटी और कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का योगदान भी होता है। EPF की कैलकुलेशन तो आसान होती है, लेकिन ग्रेच्युटी की कैलकुलेशन को समझना थोड़ा जटिल हो सकता है।