जीएसटी काउंसलि सेस की मौजूदा व्यवस्था में बड़ा बदलाव कर सकती है। मौजूदा कंपनसेशन सेस की जगह दो नई लेवीज लगाई जा सकती हैं। इसके पहला हेल्थ सेस और दूसरा क्लीन एनर्जी सेस हो सकता है। सेस की नई व्यवस्था 31 मार्च, 2026 को मौजूदा व्यवस्था एक्सपायर करने पर लागू हो सकती है। इस मसले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर इस बारे में बताया।
