अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जीएसटी घटने पर घर की कीमतें कम हो जाएंगी। सरकार ने चार की जगह जीएसटी के सिर्फ 2 स्लैब रखने का फैसला किया है। अगले महीने से इस बदलाव के लागू हो जाने की उम्मीद है। रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार जीएसटी स्ट्रक्चर को आसान बनाने जा रही है, जिसके फायदा डेवलपर्स और घर खरीदारों दोनों को मिलेगा। अभी जीएसटी के चार स्लैब-5%, 12%, 18% और 28% लागू हैं। आगे चार की जगह सिर्फ दो स्लैब-5 फीसदी और 18 फीसदी रह जाएंगे।