Get App

गुरुग्राम में 95 करोड़ रुपये में बिका लग्जरी फ्लैट, ये रहे खरीददार

गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट का लग्जरी फ्लैट 95 करोड़ रुपये में बिका है। वेस्बॉक लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और V Bazaar के सीएमडी हेमंत अग्रवाल की पत्नी स्मिति अग्रवाल ने हाल ही में गुरुग्राम में डीएलएफ के The Camellias में 95 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 5:35 PM
गुरुग्राम में 95 करोड़ रुपये में बिका लग्जरी फ्लैट, ये रहे खरीददार
गुरुग्राम में लग्जरी फ्लैट 95 करोड़ रुपये में बिका है।

गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट का लग्जरी फ्लैट 95 करोड़ रुपये में बिका है। वेस्बॉक लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और V Bazaar के सीएमडी हेमंत अग्रवाल की पत्नी स्मिति अग्रवाल ने हाल ही में गुरुग्राम में डीएलएफ के The Camellias में 95 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। यह जानकारी रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE मैट्रिक्स के डॉक्यूमेंट दस्तावेजों से मिली है। स्मिति अग्रवाल के नाम पर सेल डील के पेपर बने हैं। इस डील को 18 जनवरी 2024 को अंतिम रूप दिया गया था। उन्होंने रजिस्ट्रेशन के साथ 4.75 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।

डॉक्यूमेंट के अनुसार 10,813 वर्ग फुट का अपार्टमेंट डीएलएफ द कैमेलियास में है। ये गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड, डीएलएफ फेज 5 में हाइएंड लग्जरी अपार्टमेंट है। इसमें 5 गाडियों की पार्किंग स्पेस है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक ये संपत्ति 87,857.20 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से बेची गई थी। दिल्ली-एनसीआर एरिया में गुरुग्राम हाइएंड प्रॉपर्टी की गिनती में शामिल होने लगा है। अक्टूबर 2023 में गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड में डीएलएफ के द कैमेलियास में 11,000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट की रीलेस से 100 करोड़ रुपये से अधिक मिले।

उसी महीने के दौरान मेकमाईट्रिप के ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने 33 करोड़ रुपये में डीएलएफ मैगनोलियास में 6,428 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा। ये भी गुड़गांव में है। इसके अलावा जेनपैक्ट के चीफ एचआर ऑफिसर पीयूष मेहता ने उसी एरिया में 32.60 करोड़ रुपये में 6,462 वर्ग फुट का फ्लैट खरीदा। फरवरी 2023 में भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की पत्नी वसुधा रोहतगी ने दिल्ली के फेमस गोल्फ लिंक के एरिया में 160 करोड़ रुपये में 2,100 वर्ग गज (या 18,900 वर्ग फुट) का बंगला खरीदा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें