गुरुग्राम में एक अपार्टमेंट का लग्जरी फ्लैट 95 करोड़ रुपये में बिका है। वेस्बॉक लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक और V Bazaar के सीएमडी हेमंत अग्रवाल की पत्नी स्मिति अग्रवाल ने हाल ही में गुरुग्राम में डीएलएफ के The Camellias में 95 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। यह जानकारी रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE मैट्रिक्स के डॉक्यूमेंट दस्तावेजों से मिली है। स्मिति अग्रवाल के नाम पर सेल डील के पेपर बने हैं। इस डील को 18 जनवरी 2024 को अंतिम रूप दिया गया था। उन्होंने रजिस्ट्रेशन के साथ 4.75 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।
