Property Market: हरियाणा सरकार ने आम लोगों को घर बनाने के लिए राहत दी है। राज्य सरकार के नए फैसले से प्रॉपर्टी बाजार को फायदा होगा। हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य ने स्टिल्ट-प्लस चार मंजिल (S + 4) बनाने की इजाजत दे दी है। एक साल से अधिक के प्रतिबंध के बाद स्टिल्ट-प्लस-चार मंजिलों का कंस्ट्रक्शन एक स्पेशल कमेटी की सिफारिशों पर आधारित है।