Get App

HDFC Bank के Savings Max Account का एवरेज मंथली बैलेंस 25,000 रुपए, ICICI Bank ने मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए से घटाकर 15,000 किया

ICICI Bank ने मेट्रो और शहरी इलाकों में नए खाता खोलने वाले ग्राहकों के लिए ₹50,000 न्यूनतम बैलेंस की शर्त खत्म कर दिया गया है। अब नए ग्राहकों को सिर्फ 15,000 रुपए का न्यूनतम बैलेंस बनाकर रखना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 10:10 PM
HDFC Bank के Savings Max Account का एवरेज मंथली बैलेंस 25,000 रुपए, ICICI Bank ने मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए से घटाकर 15,000 किया
HDFC Bank ने बताया कि उसके Savings Max Account का एवरेज मंथली बैलेंस 25,000 रुपए है

HDFC Bank ने बताया है कि उसके Savings Max Account के लिए मिनिमम बैलेंस लिमिट 25,000 रुपए है। इस तरह के अकाउंट पर बैंक सामान्य से ज्यादा रिटर्न देता है। HDFC Bank की तरफ से आए स्पष्टीकरण के मुताबिक, रेगुलर सेविंग्स अकाउंट के लिए जरूरी मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपए और सेविंग्स मैक्स अकाउंट के लिए मंथली एवरेज मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपए जरूरी है।

ICICI Bank ने घटाया मिनिमम बैलेंस 

इस बीच ICICI Bank ने अपने नए ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने मिनिमम बैलेंस के नियम को बदल दिया है। कुछ दिनों पहले ही बैंक ने शहरी इलाकों में नए अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए कर दिया था। लेकिन 13 अगस्त को बैंक ने अपना ये फैसला बदल दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें