HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपने डिजिटल क्रेडिट कार्ड की पहली सीरीज 'PIXEL' लॉन्च करने का ऐलान किया है। PIXEL एचडीएफसी बैंक के एंड-टू-एंड मोबाइल ऐप-आधारित कस्टमाइजेबल क्रेडिट कार्ड रेंज है। इसके साथ यूजर्स को अपने लाइफस्टाइल के अनुसार अपने क्रेडिट कार्ड को बनाने की छूट मिलेगी। वह इसमें मर्चेंट, केटेगरी, कलर और बिलिंग डेट्स अपनी पसंद से चुन सकते हैं।