Get App

HDFC Bank: 13 घंटे नहीं मिलेगी एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस, चेक करें टाइमिंग

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए सूचित किया है कि शनिवार 13 जुलाई को अपग्रेड विंडो के दौरान कुछ सर्विस नहीं मिलेंगी। बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से बताया है कि उसके सभी एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2024 पर 11:41 AM
HDFC Bank: 13 घंटे नहीं मिलेगी एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस, चेक करें टाइमिंग
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है।

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए सूचित किया है कि शनिवार 13 जुलाई को अपग्रेड विंडो के दौरान कुछ सर्विस नहीं मिलेंगी। बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से बताया है कि उसके सभी एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी। एचडीएफसी बैंक ने दी गई तारीखों पर एचडीएफसी बैंक से जुड़ी सर्विस के लिए सिस्टम अपग्रेड की योजना बनाई है, जिस कारण उस दौरान सर्विस नहीं मिलेगी। कस्टमर से रिक्वेस्ट की है कि वह अपनी बैंकिग सर्विस को एडवांस में या बाद में निपटाएं। यहां जानें कि कब नहीं मिलेगी HDFC Bank की ऑनलाइन सर्विस।

HDFC बैंक की सर्विस कब नहीं मिलेगी

13 जुलाई 2024 सुबह 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक IST तक। यानी, ग्राहकों को करीब 13 घंटे तक बैंक की सर्विस नहीं मिलेगी।

एचडीएफसी बैंक के ईमेल के अनुसार असुविधा को कम करने के लिए हमने इस अपग्रेड को दूसरे शनिवार बैंक हॉलिडे के दिन तय किया है। बैंक ने कहा कि फिर वह अपने ग्राहकों को अपनी बैंक के कामकाज को पहले से करने की सलाह दे रहा है। बैंक ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए अपने सिस्टम को बेहतर बनाने का काम कर ररे हैं। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को यह सूचित करने के लिए ईमेल किया है कि ऑनलाइन सर्विस को बेहतर करने, हाई ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें