HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए सूचित किया है कि शनिवार 13 जुलाई को अपग्रेड विंडो के दौरान कुछ सर्विस नहीं मिलेंगी। बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से बताया है कि उसके सभी एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस नहीं मिलेगी। एचडीएफसी बैंक ने दी गई तारीखों पर एचडीएफसी बैंक से जुड़ी सर्विस के लिए सिस्टम अपग्रेड की योजना बनाई है, जिस कारण उस दौरान सर्विस नहीं मिलेगी। कस्टमर से रिक्वेस्ट की है कि वह अपनी बैंकिग सर्विस को एडवांस में या बाद में निपटाएं। यहां जानें कि कब नहीं मिलेगी HDFC Bank की ऑनलाइन सर्विस।