Health Insurance Plan: आजकल हेल्थ इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी हो गया है, लेकिन इसे खरीदते वक्त कई लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। पॉलिसी में इतने सारे टर्म्स और शर्तें होती हैं कि उन्हें समझना आम व्यक्ति के लिए भी मुश्किल है। फिर ये समझना कि उन टर्म्स में आपके लिए क्या सही है और क्या नहीं। खासकर, राइडर्स को लेकर लोग ज्यादा असमंजस में रहते हैं। राइडर्स यानी ऐसे एक्स्ट्रा बेनेफिट्स, जिन्हें आप अपनी पॉलिसी में जोड़कर इसे और बेहतर बना सकते हैं। इसमें ओपीडी कवर, मैटरनिटी बेनिफिट, नो क्लेम बोनस जैसे कई फायदे शामिल होते हैं।