हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर जीएसटी हटाने से सरकार के रेवेन्यू को सालाना 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह अधिकारी उस फिटमेंट कमेटी का हिस्सा हैं, जो 9 सितंबर को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को जीएसटी से छूट देने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक 9 सितंबर को होने वाली है।