Highest FD Rates: पिछले साल से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) की ब्याज दरें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे एफडी में निवेश तेजी से बढ़ा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की लेटेस्ट एफडी दर के बाद निवेशकों को सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है। बैंक ने एफडी ब्याज दरों में रिवीजन का ऐलान किया है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की पीरियड वाली एफडी में निवेश करने का मौका दे रहा है। बैंक ने चुनिंदा पीरियड की एफडी के रेट्स में बदलाव किया है। इसके तहत निवेशकों को 9.1 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। बैंक नई ब्याज दरें आज कल 7 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी है।
