Get App

हॉलीडे पर जाने के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? जानिए कितना इंटरेस्ट चुकाना होगा

आपको अपने हॉलीडे खर्च के लिए कम से कम अमाउंट का पर्सनल लोन लेना चाहिए। अगर आपके पास कुछ सरप्लस पैसा है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे इंटरेस्ट के रूप में आपको ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे। लोन का अमाउंट जितना कम होगा, इंटरेस्ट उतना कम चुकाना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 6:04 PM
हॉलीडे पर जाने के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? जानिए कितना इंटरेस्ट चुकाना होगा
कम समय में लोन रिपेमेंट करने पर ईएमआई ज्यादा आती है लेकिन इंटरेस्ट पर आपका कम पैसा खर्च होता है।

हॉलीडे पर जाने का प्लान बनाने से पहले कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। हॉलीड डेस्टिनेशन क्या होगा, आपको कितने दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी और अगर आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां खानपान अलग तरह का है तो उसका हल भी निकालना होगा। लेकिन, इससे पहले खर्च का कैलकुलेशन करना जरूरी है। यह भी कि क्या आपके पास इतना सरप्लस पैसा है। अगर नहीं है तो पर्सनल लोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन, अगर आपका पहसे से कोई पर्सनल लोन चल रहा है तो उसे चुकाए बगैर आपके लिए नया पर्सनल लोन लेना ठीक नहीं रहेगा।

क्रेडिट कार्ड लोन का इंटरेस्ट ज्यादा होता है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हॉलीडे पर जाने के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) पर भी लोन लिया जा सकता है। लेकिन, पर्सनल लोन (Personal Loan) के मुकाबले यह महंगा पड़ता है। क्रेडिटबी के चीफ रिस्क अफसर सिद्धार्थ वी ने कहा कि क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन का इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है। अगर इस लोन को ठीक से नहीं चुकाया गया तो इससे व्यक्ति कर्ज के जाल में फंस जाता है। इसके मुकाबले पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट कम होता है। इसलिए छुट्टियां बिताने के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो पर्सनल लोन के बारे में सोच सकते हैं।

अपने सरप्लस पैसे का कर सकते हैं इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें