Get App

Home Loan EMI: रेपो रेट कट के बाद EMI और टेन्योर में कितना होगा फायदा, समझिए पूरा कैलकुलेशन

Home Loan EMI: आरबीआई ने जून MPC में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बड़ी कटौती की है। इसके बाद होम लोन की EMI में बचत और टेन्योर में कमी होने की उम्मीद है। जानिए कैसे ₹20 लाख से ₹1 करोड़ तक के लोन पर पड़ेगा असर और आपकी जेब को कितना होगा फायदा।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 3:35 PM
Home Loan EMI: रेपो रेट कट के बाद EMI और टेन्योर में कितना होगा फायदा, समझिए पूरा कैलकुलेशन
रेपो रेट वह दर है, जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है।

Home Loan EMI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 की मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक में बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस प्वाइंट) की कटौती कर इसे 6.00% से घटाकर 5.50% कर दिया गया है।

यह नीतिगत ब्याज दर में लगातार तीसरी कटौती है। पहले दो बार 25-25 बेसिस प्वाइंट और इस बार 50 बेसिस प्वाइंट। यह फैसला आम जनता, खासकर होम लोन लेने वालों के लिए राहत लेकर आया है। क्योंकि रेपो रेट घटने से बैंकों की फंडिंग लागत कम होती है, जिसका सीधा असर लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है।

अब अगर आप 20 साल के लिए होम लोन लेना चाहते हैं, चाहे वह ₹20 लाख हो या ₹1 करोड़, तो अब EMI और टेन्योर में अच्छी खासी बचत हो सकती है। आइए समझते हैं रेपो रेट में कटौती से EMI और टेन्योर पर कितना फर्क पड़ेगा।

रेपो रेट में कटौती का असर क्या होता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें