Get App

Home Loan: इंटरेस्ट रेट्स घटने के बाद आपको लोन का प्रीपेमेंट करना चाहिए या सरप्लस फंड को इनवेस्ट करना चाहिए?

Home loan Interest Rate: अगर आपके बैंक ने RBI के रेपो रेट 1 फीसदी घटाने के बाद आपके होम लोन का इंटरेस्ट रेट भी 1 फीसदी घटा दिया है तो आपको यह तय करने की जरूरत है कि आपके लिए लोन समय से पहले चुका देना ठीक रहेगा या EMI कम कराकर अतिरिक्त पैसे का निवेश शेयरों में करना ठीक रहेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:52 AM
Home Loan: इंटरेस्ट रेट्स घटने के बाद आपको लोन का प्रीपेमेंट करना चाहिए या सरप्लस फंड को इनवेस्ट करना चाहिए?
RBI ने इस साल फरवरी में पहली बार रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स घटाया। दूसरी बार उसने अप्रैल में घटाया और तीसरी बार इस महीने की शुरुआत में घटाया।

आरबीआई 2025 में अब तक रेपो रेट 1 फीसदी यानी 100 बेसिस प्वाइंट्स घटा चुका है। इसका असर होम लोन की ईएमआई पर पड़ा है। लाखों लोगों की ईएमआई घट गई है। अब ऐसे लोगों के सामने एक बड़ा सवाल है। सवाल यह है कि क्या उन्हें अपनी ईएमआई बढ़ाकर लोन जल्द खत्म कर देना चाहिए या अतिरिक्त पैसे का निवेश शेयरों में करना चाहिए?

रेपो रेट 1 फीसदी घटने से होम लोन का इंटरेस्ट रेट भी घटेगा

RBI ने इस साल फरवरी में पहली बार रेपो रेट (Repo Rate) 25 बेसिस प्वाइंट्स घटाया। दूसरी बार उसने अप्रैल में घटाया और तीसरी बार इस महीने की शुरुआत में घटाया। तीन बार में रेपो रेट 1 फीसदी कम हो गया है। इससे कई बैंकों ने अपने होम लोन (Home Loan) की EMI घटा दी है। कुछ बैंक जल्द घटाने वाले हैं। इसका मतलब है कि अब होम लोन लेकर घर खरीदने वाले लोगों को पहले के मुकाबले हर महीने कम EMI चुकानी होगी। इससे उनके हाथ में पैसे बचेंगे।

होम लोन का इंटरेस्ट घटने पर आपके लोन की अवधि घट जाएगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें