यूनियन बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (एलटीसीज) टैक्स के नियमों में बदलाव हुआ है। इसका असर शेयरों में आपने निवेश पर पड़ेगा। इसका असर आपके मौजूदा और भविष्य की निवेश रणनीति पर भी पड़ेगा। हालांकि, सरकार ने एलटीसीजी टैक्स से एग्जेम्प्शन लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दी है। लेकिन, टैक्स को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। आइए जानते हैं आपके निवेश पर इसका असर किस तरह से पड़ेगा।