Tax Saving: कई सैलरीड एंप्लॉयीज ऐसे होते हैं, जो अधिक टैक्स चुका देते हैं। क्योंकि वे उन डिजिटल टैक्स बेनिफिट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते, जिनसे उनकी टैक्स देनदारी काफी हद तक घट सकती है। TaxSpanner (Zaggle ग्रुप) के Co-Founder और CEO सुधीर कौशिक के अनुसार, अगर कर्मचारी डिजिटल टूल्स और टैक्स सेविंग विकल्पों की सही जानकारी लें, तो न केवल टैक्स बचाया जा सकता है, बल्कि इनहैंड सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है।