Get App

गाड़ी की RC नहीं मिल रही? न हो परेशान ऑनलाइन अप्लाई करें डुप्लिकेट आरसी, नहीं होगी कहीं जानें की जरूरत

How to Apply for Duplicate Car RC: अगर आपकी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) खो गई है, चोरी हो गई है या खराब हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप डुप्लिकेट RC आसानी से बनवा सकते हैं। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सर्विस देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 8:47 AM
गाड़ी की RC नहीं मिल रही? न हो परेशान ऑनलाइन अप्लाई करें डुप्लिकेट आरसी, नहीं होगी कहीं जानें की जरूरत
How to Apply for Duplicate Car RC: अगर आपकी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) खो गई है, चोरी हो गई है या खराब हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

How to Apply for Duplicate Car RC: अगर आपकी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) खो गई है, चोरी हो गई है या खराब हो गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप डुप्लिकेट RC आसानी से बनवा सकते हैं। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सर्विस देता है। आप अपने मोबाइल से भी RC अप्लाई कर सकते हैं और ले भी सकते हैं।

डुप्लिकेट RC क्या है?

जब आपकी गाड़ी की मूल RC खो जाती है, खराब हो जाती है या जानकारी अपडेट करनी होती है, तो आप डुप्लिकेट RC के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह भी उतनी ही मान्य होती है जितनी कि असली RC।

किन कारणों से डुप्लिकेट RC की जरूरत पड़ती है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें