How to Register on Goods and Service Tax: कोई भी व्यक्ति जो गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं उन्हें जीएसटी आरईजी-01 (GST REG-01) फॉर्म भरना होगा। जीएसटी आरईजी-01 फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है और यह पूरी तरह से फ्री है। जीएसटी आरईजी-01 फॉर्म को दो सेगमेंट पार्ट A और पार्ट B में बांटा गया है। जीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए दोनों पार्ट को पूरा और सही-सही भरना होगा। बिना इसके जीएसटी में रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो सकता।