भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाएगा। इस खास दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और पूरे देश को संबोधित करेंगे। यदि आप भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लाल किले पर जाकर लाइव देखना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग की प्रक्रिया समझना बहुत जरूरी है।