Get App

Growth Investing: तेजी से बढ़ने वाले स्टॉक्स में कैसे करें निवेश, एक्सपर्ट से जानें सही स्ट्रैटेजी और रिस्क

Growth Investing: एक दमदार इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो बनाने की सबसे बेहतर रणनीति ग्रोथ इन्वेस्टिंग है। यह रणनीति लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न दे सकती है, लेकिन इसमें जोखिम, वोलैटिलिटी और सेक्टर-स्पेसिफिक चुनौतियां भी जुड़ी होती हैं। समझिए कैसे काम करती है निवेश रणनीति।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 6:01 PM
Growth Investing: तेजी से बढ़ने वाले स्टॉक्स में कैसे करें निवेश, एक्सपर्ट से जानें सही स्ट्रैटेजी और रिस्क
ग्रोथ इन्वेस्टिंग धैर्य और लॉन्ग टर्म अप्रोच की मांग करती है।

Growth Investing: तेजी से बदलते बाजार में निवेशकों के लिए जरूरी हो गया है कि वे सिर्फ सुरक्षित नहीं, बल्कि स्मार्ट फैसले भी लें। ऐसे में ग्रोथ इन्वेस्टिंग (Growth Investing) एक अहम अप्रोच बनकर उभरा है, जो उन कंपनियों पर फोकस करता है, जो इनोवेशन, स्केलेबिलिटी और लॉन्ग-टर्म एक्सपेंशन के जरिए इंडस्ट्री को दोबारा परिभाषित कर सकती हैं।

Borderless के फाउंडर और सीईओ सिताश्व श्रीवास्तव (Sitashwa Srivastava) कहते हैं, “हाई-ग्रोथ पोर्टफोलियो को ऐसे डिजाइन करना होता है जहां आक्रामक रिटर्न की संभावना हो, लेकिन साथ ही रिस्क मैनेजमेंट भी उतना ही मजबूत हो। ये पोर्टफोलियो आम तौर पर टेक्नोलॉजी, प्राइवेट इक्विटी और अल्टरनेटिव एसेट्स में केंद्रित होते हैं।”

यह अप्रोच आमतौर पर टेक और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी होती है। लेकिन, यह उन सभी इंडस्ट्रीज में लागू हो सकती है, जहां तेज बदलाव और इनोवेशन के जरिए बड़ा रिटर्न संभव है।

जोखिम को समझना सबसे जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें