Investment Calculation: फाइनेंशियल मार्केट में निवेशकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि उनकी मेहनत की कमाई कब और कैसे दोगुनी होगी। म्यूचुअल फंड, इक्विटी, FD या PPF पीएफ जैसे विकल्पों में रिटर्न दरें अलग-अलग हैं। लेकिन, निवेश का आकलन करने का एक आसान गणित मौजूद है, रूल ऑफ 72’। यह बड़ा आसान फॉर्मूला है, जिसकी मदद से आप अनुमान लगा सकते हैं कि किसी भी निवेश में आपकी रकम कितने वर्षों में दोगुनी हो सकती है।