Get App

Investment Calculation: कितने साल में डबल होगा पैसा, झट से चल जाएगा पता; ऐसे करें कैलकुलेट

Investment Calculation: निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि उनकी रकम कितने साल में दोगुनी होगी। रूल ऑफ 72 एक आसान फॉर्मूला है, जो FD, PPF, म्यूचुअल फंड और इक्विटी जैसे निवेशों पर तेज अनुमान लगाने में मदद करता है। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।

Suneel Kumarअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 6:45 PM
Investment Calculation: कितने साल में डबल होगा पैसा, झट से चल जाएगा पता; ऐसे करें कैलकुलेट
रूल ऑफ 72 से निवेशक यह अनुमान लगा सकते हैं कि किसी भी निवेश पर उनका पैसा कितने वर्षों में दोगुना होगा।

Investment Calculation: फाइनेंशियल मार्केट में निवेशकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि उनकी मेहनत की कमाई कब और कैसे दोगुनी होगी। म्यूचुअल फंड, इक्विटी, FD या PPF पीएफ जैसे विकल्पों में रिटर्न दरें अलग-अलग हैं। लेकिन, निवेश का आकलन करने का एक आसान गणित मौजूद है, रूल ऑफ 72’। यह बड़ा आसान फॉर्मूला है, जिसकी मदद से आप अनुमान लगा सकते हैं कि किसी भी निवेश में आपकी रकम कितने वर्षों में दोगुनी हो सकती है।

क्या है रूल ऑफ 72?

हर निवेशक अपनी संपत्ति बढ़ाना और वित्तीय लक्ष्य को हासिल करना चाहता है। चाहे वह नेटवर्थ बढ़ाना हो, रिटायरमेंट फंड तैयार करना, बच्चों की शिक्षा या शादी का खर्च जुटाना। लेकिन समस्या यह है कि कई लोग समझ नहीं पाते कि उनका निवेश कितना बढ़ेगा। इसकी मुश्किल को आसान करता है, रूल ऑफ 72।

यह असल में बेसिक कैलकुलेशन है, जिससे निवेशक यह अनुमान लगा सकते हैं कि किसी भी निवेश पर उनका पैसा कितने वर्षों में दोगुना होगा। फॉर्मूला बेहद आसान है, 72 को उस निवेश के ब्याज दर या रिटर्न रेट से भाग दीजिए। जो उत्तर आएगा, वही सालों की संख्या होगी जिसमें निवेश दोगुना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें