Get App

PF मेंबर के लिए खुशखबरी! EPFO की सेवाएं अब DigiLocker पर भी उपलब्ध, चुटकियों में मिलेगी सारी डिटेल

EPFO DigiLocker update: अब EPF पासबुक और पेंशन से जुड़े डॉक्युमेंट्स सीधे DigiLocker में मिलेंगे! EPFO ने नई डिजिटल सुविधा भी लॉन्च की है, जिनसे UAN एक्टिवेशन और भी आसान हो गया। जानिए कैसे कुछ क्लिक में मिल जाएगी पूरी PF हिस्ट्री।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 11:32 PM
PF मेंबर के लिए खुशखबरी! EPFO की सेवाएं अब DigiLocker पर भी उपलब्ध, चुटकियों में मिलेगी सारी डिटेल
अब तक PF पासबुक देखने की सुविधा केवल UMANG ऐप पर थी।

EPFO DigiLocker update: एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अब अपनी सेवाएं DigiLocker ऐप पर उपलब्ध करा दी हैं। Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले कर्मचारी अब कहीं से भी PF बैलेंस और पासबुक देख सकते हैं। इसके अलावा, UAN कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश (PPO) और स्कीम सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट भी डिजिटल रूप से एक्सेस किए जा सकते हैं।

पहले सिर्फ UMANG ऐप पर थी सुविधा

अब तक PF पासबुक देखने की सुविधा केवल UMANG ऐप पर थी। लेकिन EPFO ने 17 जुलाई 2025 को X (पहले ट्विटर) पर बताया कि Android यूजर्स अब सीधे DigiLocker के जरिए भी यह जानकारी पा सकेंगे। हालांकि, iOS यूजर्स के लिए अभी भी UMANG ऐप का इस्तेमाल ही जरूरी है।

UAN एक्टिवेशन के लिए नया विकल्प

सब समाचार

+ और भी पढ़ें