Get App

Zakir Khan: जावेद अख्तर की कॉमेडी में अशलील शब्दों के यूज पर किए गए कमेंट पर अब जाकिर खान ने किया रिएक्ट

Zakir Khan: जाकिर खान ने जावेद अख्तर की बात से सहमति जताते हुए अपनी बात को खुलकर सामने रखा है। जावेद अख्तर ने हाल में ही कमेडी यूज हो रही अशलील भाषा पर कमेंट किया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 1:06 PM
Zakir Khan:  जावेद अख्तर की कॉमेडी में अशलील शब्दों के यूज पर किए गए कमेंट पर अब जाकिर खान ने किया रिएक्ट
जावेद अख्तर की कॉमेडी में अशलील शब्दों के यूज पर किए गए कमेंट पर अब जाकिर खान ने किया रिएक्ट

Zakir Khan: कॉमेडियन ज़ाकिर खान ने कॉमेडी में अपशब्दों के इस्तेमाल पर जावेद अख्तर के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है। दिग्गज लेखक ने हाल ही में कहा था कि अपशब्दों का प्रयोग उस मिर्च की तरह है जो एक नीरस बातचीत में मिला दी जाती है। ज़ाकिर जावेद से सहमत हैं, उन्होंने अपनी बात खुलकर सामने रखी है।

जावेद अख्तर ने हाल ही में कहा था, “अगर बातचीत नीरस हो, तो आप उसमें कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, बस उसे ऊर्जा देने के लिए।” उन्होंने समझाया, “ओडिशा, बिहार और मैक्सिको दुनिया में कहीं भी जहां गरीबी है—लोग बहुत मिर्च खाते हैं क्योंकि खाना बेस्वाद होता है।”

उन्होंने कहा, “तो बस थोड़ा सा स्वाद चखने के लिए वे मिर्च खाते हैं। अपशब्द भाषा भी एक तरह की मिर्च हैं। अगर आप अच्छी भाषा बोल सकते हैं और हाजिरजवाब हैं, तो आपको इस मिर्च की जरूरत नहीं है।” कॉमेडियन जाकिर खान ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है।

जाकिर खान ने कहा, “मैं जावेद अख्तर का बहुत सम्मान करता हूं। मुझे उनका काम बहुत पसंद है। एक कलाकार के रूप में, हम अक्सर उन कलाकारों की प्रशंसा करते हैं जो समय के साथ विकसित होते हैं। वे बहुत पढ़ते हैं। एक लेखक के रूप में जिस तरह की भाषा और संस्कृति को वे लीड करते हैं, कॉमेडियनों पर उनका कमेंट बिल्कुल सही है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें