Get App

गुम हो गई है गाड़ी की RC? न हो परेशान, अपने मोबाइल में ऑनलाइन डॉउनलोड कर सकते है आरसी, जानिये तरीका

How to Download Car RC: अगर आपके पास गाड़ी है, तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गाड़ी आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और आप उसके वैलिड मालिक हैं। सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि आपके पास RC मौजूद रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 12:26 PM
गुम हो गई है गाड़ी की RC? न हो परेशान, अपने मोबाइल में ऑनलाइन डॉउनलोड कर सकते है आरसी, जानिये तरीका
How to Download Car RC: अगर आपके पास गाड़ी है, तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक अहम डॉक्यूमेंट होता है।

How to Download Car RC: अगर आपके पास गाड़ी है, तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गाड़ी आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और आप उसके वैलिड मालिक हैं। सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि आपके पास RC मौजूद रहे। रोड़ पर ड्राइव करते हुए जरूरी है कि RC आपके पास फिजिकल या डिजिटल फॉर्मेट में हमेशा रहे।

कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी की RC खो जाती है या गलती से कहीं छूट जाती है। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए दो ऑप्शन दिये हैं - पहला Vahan पोर्टल और DigiLocker ऐप।

RC क्या होता है और क्यों जरूरी है?

RC एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसे रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) जारी करता है। इसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन और चेसिस नंबर, गाड़ी के मालिक का नाम, पता आदि जानकारी होती है। यह डॉक्यूमेंट बैंक लोन, इंश्योरेंस, सेल या सड़क पर ट्रैफिक चेकिंग जैसे कई मौकों पर जरूरी होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें