How to Download Car RC: अगर आपके पास गाड़ी है, तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) एक अहम डॉक्यूमेंट होता है। यह इस बात का प्रमाण है कि गाड़ी आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और आप उसके वैलिड मालिक हैं। सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है कि आपके पास RC मौजूद रहे। रोड़ पर ड्राइव करते हुए जरूरी है कि RC आपके पास फिजिकल या डिजिटल फॉर्मेट में हमेशा रहे।