DigiLocker भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) की एक प्रमुख पहल है। डिजीलॉकर का टारगेट नागरिकों के डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को सेफ रखने और पहुंच को आसान बनाने के साथ लोगों को डिजीटली एमपॉवर करना है। डिजीलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स को स्टोर करने, शेयर और वैरिफिकेशन का काम क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म के जरिये करता है। पैन वैरिफिकेशन रिकॉर्ड, कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट, दसवीं कक्षा की मार्कशीट, बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस और कई अन्य सर्विस इस प्लेटफॉर्म पर मिल रही है।