आज के समय में जब कंपनियां खर्च घटा रही हैं और नई भर्तियों की स्पीड थोड़ी कम हुई है। ऐसे में कई कंपनियां इंटरनल प्रमोशन और रोल शिफ्ट कर मौजूदा कर्मचारियों को मौका दे रही है। कंपनियां बाहर से भर्तियां करने के बजाय अपने ही कर्मचारियों को प्रमोट कर रही हैं, क्योंकि वे पहले से सिस्टम को जानते हैं। साथ ही तेजी से एडजस्ट होते हैं और लंबे समय तक टिकते हैं। क्या आप भी बिना नौकरी बदले अपनी मौजूदा जॉब में प्रमोशन चाहते हैं? तो इन टिप्स का इस्तेमाल करें। अगर तब भी बात नहीं बनती है तो बेहतर होगा कि जॉब चेंज कर लें।