Get App

बिना नौकरी बदले कैसे पाएं जॉब में प्रमोशन! आपकी कंपनी हर साल करेगी प्रमोट, जानिये ये टिप्स

कंपनियां बाहर से भर्तियां करने के बजाय अपने ही कर्मचारियों को प्रमोट कर रही हैं, क्योंकि वे पहले से सिस्टम को जानते हैं। साथ ही तेजी से एडजस्ट होते हैं और लंबे समय तक टिकते हैं। क्या आप भी बिना नौकरी बदले अपनी मौजूदा जॉब में प्रमोशन चाहते हैं? तो इन टिप्स का इस्तेमाल करें। अगर तब भी बात नहीं बनती है तो बेहतर होगा कि जॉब चेंज कर लें

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 2:46 PM
बिना नौकरी बदले कैसे पाएं जॉब में प्रमोशन! आपकी कंपनी हर साल करेगी प्रमोट, जानिये ये टिप्स
क्या आप भी बिना नौकरी बदले अपनी मौजूदा जॉब में प्रमोशन चाहते हैं?

आज के समय में जब कंपनियां खर्च घटा रही हैं और नई भर्तियों की स्पीड थोड़ी कम हुई है। ऐसे में कई कंपनियां इंटरनल प्रमोशन और रोल शिफ्ट कर मौजूदा कर्मचारियों को मौका दे रही है। कंपनियां बाहर से भर्तियां करने के बजाय अपने ही कर्मचारियों को प्रमोट कर रही हैं, क्योंकि वे पहले से सिस्टम को जानते हैं। साथ ही तेजी से एडजस्ट होते हैं और लंबे समय तक टिकते हैं। क्या आप भी बिना नौकरी बदले अपनी मौजूदा जॉब में प्रमोशन चाहते हैं? तो इन टिप्स का इस्तेमाल करें। अगर तब भी बात नहीं बनती है तो बेहतर होगा कि जॉब चेंज कर लें।

1. क्या आप प्रमोशन के लिए तैयार हैं?

अगर टीम में लोग आपसे सलाह लेते हैं, बॉस आपके आइडिया मांगते हैं या आप अपनी भूमिका से ज्यादा काम कर रहे हैं। तो ये इस बात का संकेत हैं कि आप अगले लेवल के लिए तैयार हैं। इन संकेतों को नजरअंदाज न करें। अपने मैनेजर से बात करें और पूछें कि अगला प्रमोशन पाने के लिए आपको क्या करना होगा और कब तक प्रमोशन मिल सकता है।

2. इंटरनल हायरिंग कैसे होती है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें