Get App

HDFC Bank बैंक के ग्राहक कैसे करें फेक SMS की पहचान? कभी नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार

HDFC Bank Customer: फर्जी SMS का शिकार होकर कई लोगों की गाढ़ी कमाई ठगी जा चुकी है। कई बैंक ग्राहकों को रैंडम नंबरों से मैसेज मिल रहे हैं कि बैंक के साथ उनकी केवाईसी अपडेट होना बाकी है। ऐसे मैसेज भेजकर फ्रॉड करने वाले लोग ग्राहकों की जमा पैसे को मिनटों में लूट लेते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2023 पर 7:28 PM
HDFC Bank बैंक के ग्राहक कैसे करें फेक SMS की पहचान? कभी नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार
HDFC Bank Customer: फर्जी SMS का शिकार होकर कई लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई खोई है।

HDFC Bank Customer: फर्जी SMS का शिकार होकर कई लोगों की गाढ़ी कमाई ठगी जा चुकी है। कई बैंक ग्राहकों को रैंडम नंबरों से मैसेज मिल रहे हैं कि बैंक के साथ उनकी केवाईसी अपडेट होना बाकी है। ऐसे मैसेज भेजकर फ्रॉड करने वाले लोग ग्राहकों की जमा पैसे को मिनटों में लूट लेते हैं। बैंक अपने ग्राहकों को ऐसे मैसेज से अलर्ट रहने और बचने की सलाह देते हैं। जैसे हाल में HDFC Bank के ग्राहकोंको KYC अपडेट करने के लिए फ्रॉड मैसेज मिल रहा है।

हाल में HDFC Bank के ग्राहकों को मिले ऐसे मैसेज

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को यह संदेश मिल रहा है। "एचडीएफसी खाते के लिए केवाईसी अपडेट तुरंत करें! कृपया https://rb.gy/xaotao0 पर क्लिक करके इसे अपडेट करें अन्यथा आपका खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा धन्यवाद।"

SBI के ग्राहकों के पास आए ऐसे मैसेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें