Get App

PF Account का अपना UAN नंबर भूल गए, बस एक SMS से चल जाएगा पता, जानिए हर आसान तरीका

हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए UAN नंबर बेहद जरूरी होता है, जिससे पीएफ से जुड़ी कई सेवाएं ली जा सकती हैं। कई बार लोग UAN भूल जाते हैं या ढूंढ नहीं पाते। अब इसे पता करना पहले से कहीं आसान हो गया है। आइए जानें, UAN पता करने के आसान तरीके क्या हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 10:03 AM
PF Account का अपना UAN नंबर भूल गए, बस एक SMS से चल जाएगा पता, जानिए हर आसान तरीका
पीएफ अकाउंट से जुड़े कोई भी काम के लिए यूएन नंबर काफी जरूरी होता है।

सरकारी, प्राइवेट या किसी भी संस्थान में नौकरी करने वाले कर्मचारी के लिए UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) सबसे जरूरी पहचान बन चुका है। यह 12 अंकों का यूनिक नंबर ईपीएफओ (EPFO) द्वारा जारी किया जाता है, जिससे पीएफ बैलेंस, पासबुक, ट्रांसफर, क्लेम जैसी सभी ऑनलाइन सेवाएं आसानी से ली जा सकती हैं। बहुत बार कर्मचारी अपना UAN नंबर भूल जाते हैं या पता नहीं कर पाते। ऐसे में अब UAN ढूंढना बिलकुल आसान हो गया है। जानिए इसका स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।

1. EPFO की वेबसाइट से UAN पता करें

सबसे पहले EPFO की वेबसाइट खोलें।

'Services' टैब पर क्लिक करें, फिर 'For Employees' सेलेक्ट करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें